नई दिल्ली : बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के बाद आतंक के समर्थन के सवालों में घिरे इस्लाम के विवादित उपदेशक जाकिर नाईक अब सोशल मीडिया पर अपने बचाव के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है.
फेसबुक के बाद नाईक ने अब अपना नया ट्विटर हैंडल भी जारी किया है. 14 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करने से उन्होंने ट्विटर पर #SupportZakirNaik लिखकर अपने समर्थकों से सपोर्ट मांगा है.
ऑनलाइन सपोर्ट के लिए जाकिर नाईक ने लिखा है कि मैं, जाकिर नाईक अपने सभी भाइ-बहनों से मीडिया ट्रायल के खिलाफ #SupportZakirNaik की अपील करता हूं. सच्चाई की जीत होनी चाहिए.
जाकिर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि आतंकवाद पर किसी एक धर्म का एकाधिकार नहीं है. इस्लाम मासूम लोगों की हत्या का विरोधी है. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे किसी बयान को दूसरे संदर्भ में लेने या हिंसा के लिए उचित ठहराने की मैं दृढ़ता से निंदा करता हूं.
बताते चलें कि बीते दिनों बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारा गया आतंकी रोहान जाकिर नाईक का प्रशंसक था और इसके बाद से ही जाकिर नाईक निशाने पर हैं.