रियाज अहमद अंसारी : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का आज जन्मदिन है। युवराज ने सोशल मीडिया पर घोषणा किया की, इस साल जन्मदिन मनाने के बजाय वह उम्मीद करेंगे कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी तनाव जल्द समाप्त हो। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के उस बयान से भी खुद को अलग किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन के समर्थन में खिलाड़ियों को अपने अवॉर्ड वापस कर देने चाहिए।
टि्वटर पर एक बयान साझा करते हुए युवराज ने कहा, बेशक किसान देश की जान हैं और उन्हें लगता है कि शांतिपूर्वक बातचीत से समस्या का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने आगे लिखा बर्थडे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का एक मौका होता है और इस जन्मदिन पर मैं जश्न मनाने के बजाय सिर्फ यह मांगता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हमारे किसानों और हमारी सरकार के बीच चल रही बातचीत जल्द नतीजे पर पहुंचे।
युवराज ने लिखा मैं मिस्टर योगराज सिंह के दिए बयान से दुखी और निराश हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि उनका बयान निजी है और किसी भी तरह से मेरे विचार उनके जैसे नहीं है। यह प्रतिक्रिया सोमवार को योगराज सिंह के दिए उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने केंद्र से किसानों की मांगों को सुनने की अपील की थी।
आप को बता दें कि युवराज सिंह हमेशा से फैन्स के फेवरेट रहे हैं। अपने प्रदर्शन और कमबैक करने वाली स्पिरिट के चलते उन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता है। जब उन्हें कैंसर हो गया था तब देश भर के खेल प्रेमियों ने उनके लिए दुआएं मांगी थीं। कैंसर ठीक होने के बाद उन्होंने जोरदार कमबैक किया था।
यह भी पढ़ें… https://www.rajpathnews.com/farmers-movement-chhajarasi-toll-ghaziabad-free-farmers-border
योगराज ने उन खिलाड़ियों का समर्थन किया था जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों के समर्थन में अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं। योगराज ने कहा था, किसान सही मांग कर रहे हैं। सरकारों को उनकी बात सुननी चाहिए। अब वक्त आ गया है कि सरकार को इसका हल लेकर सामने आना चाहिए और मैं उन खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं जो अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं।