नई दिल्ली : बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। खबर के अनुसार पार्टी सांसद आदित्यनाथ ने यूपी के बस्ती में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका, तो भला मंदिर बनाने से कौन रोकेगा।
रविवार को रामकथा के अयोजन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम के मंदिर को बनने से कोई नहीं रोक सकता है। जब ढांचा ढहाने से कोई नहीं रोक पाया तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा। छह दिसंबर को कार सेवकों ने ढांचा ढहाने के बाद ईट का एक-एक टुकड़ा अपने साथ लेकर चले गए और अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल किया।
आदित्यनाथ ने कैराना के मामले पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हिंदू कब तक पलायन करेगा और वह जाएगा कहां? पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदुओं को भगाया गया। तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की। तब किसी ने कोई पुरस्कार वापस नहीं किया।
गौरतलब है कि बीजेपी इनकार करती रही है कि वह उत्तरप्रदेश के चुनावों में राममंदिर को मुद्दा नहीं बनाएगी, लेकिन उसके नेता इस मुद्दे पर बयानबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।