गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक पोस्टर जारी कर सियासत गर्मा दी है. अल्पसंख्यक मोर्चा ने बीजेपी का एक पोस्टर जारी कर बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का जादूगर बताया है. तो वहीं राहुल गांधी और शीला दीक्षित को गधे के साथ दिखाया है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में सबसे ऊपर बाई ओर कमल का फूल बना है. उसके बीच में ‘लक्ष्य 2017’ लिखा गया है. पोस्टर के दाहिनी ओर योगी आदित्यनाथ को यूपी का ‘जादूगर’ बताया गया है. उसके नीचे अबकी बार योगी सरकार और पिछली केन्द्र की कांग्रेस सरकार में 60 साल देश बेहाल का नारा दिया गया है.
मोर्चा ने पोस्टर में राहुल गांधी और शीला दीक्षित को गधे के साथ दिखाया गया है. उसके नीचे बाई ओर योगी आदित्यनाथ को जादूगर की वेशभूषा में दिखाया गया है. वहीं नारा दिया गया है कि योगी जी अपने राजनीतिक जादू से यूपी की तस्वीर बदलेंगे.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफ़ान अहमद का कहना है कि यूपी के जादूगर योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनेंगे और देश का विकास करेंगे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 साल में देश को खोखला किया है. अब उत्तर प्रदेश को योगी जी अपने जादू से चमका देंगे. कभी नायक, कभी सिंघम तो अब जादूगर कहीं वह खुद ही कन्फ्यूज़ तो नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वो कन्फ्यूज़ नहीं हैं. योगीजी के जादू के आगे सभी पार्टियां फेल हो जाएंगी.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एक के बाद एक पोस्टर जारी कर रही है. योगी को कभी नायक, कभी सिंघम तो कभी जादूगर बनाकर अल्पसंख्यक मोर्चा खुद ही कन्फ्यूज़ दिख रही है. ऐसे में राहुल गांधी और शीला दीक्षित को गधे पर बैठाना मोर्चा को महंगा भी पड़ सकता है.