नई दिल्ली : शाओमी इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 3S+ लॉन्च कर दिया है. ये भारत में कंपनी का पहला डिवाइस है जो ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में अपने बाजार को और भी मजबूत बनाने के लिए कंपनी अब ऑनलाइन बाजार पर नहीं बल्कि ऑफलाइन बाजार पर फोकस करना चाहती है.
इस स्मार्टफोन में 5 इँच की फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर वाले इस फोन में 430 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर चिप है साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है. इस फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए 4100mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में VoLTE, LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक , यूसएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
ऑनलाइन के बाद अब चाइनीज कंपनी शाओमी ऑफलाइन बाजार में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है.