डर्बी (आईएएनएस)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में मेजबान टीम इंग्लैड को हराकर अपनी शानदार शुरुआत की है। भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 35 रनों से हरा दिया है। स्मृति मंधाना 90 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, जिसके बाद 282 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 47.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शिखा पांडे ने भी दो अहम विकेट हासिल किए, जबकि पूनम यादव एक सफलता अर्जित करने में सफल रहीं। इंग्लैंड की चार बल्लेबाज आउट हुईं।
इंग्लैंड की तरफ से फ्रैन विल्सन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 33 के कुल स्कोर पर शिखा ने टैमी बेयुमोंट (14) को मंधाना के हाथों कैच कराया। शिखा ने 42 के कुल स्कोर पर सारा टेलर (22) को भी आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।