बेंगलुरू : कमजोर तबके की लड़कियां को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद के लिए विप्रो उन्हें छात्रवृति देगी। उनको प्रोत्साहित करने के लिए विप्रो कंज्यूमर केयर ने ‘विप्रो केयर’ के साथ मिलकर ‘संतूर छात्रवृत्ति’ कार्यक्रम की घोषणा की है जो उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग करेगा।
कंपनी ने कहा कि साल 2016-17 के दौरान इस कार्यक्रम के तहत कर्नाटक में 300 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। कंपनी के अनुसार वार्षिक आधार पर दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति में शिक्षण शुल्क एवं शिक्षा से जुड़े अन्य खर्च शामिल होंगे। यह छात्रवृत्ति कमजोर तबके की उन्हीं लड़कियों को मिलेगी, जो कम से कम दो साल का कोई डिप्लोमा या डिग्री करने की इच्छुक होंगी। इसके लिए छात्रा को किसी सरकारी स्कूल से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। बड़े शहरों में यह छात्रवृत्ति 36,000 रुपये वार्षिक होगी, जबकि अन्य जगहों पर 24,000 रुपये वार्षिक आधार पर दी जाएगी।