नई दिल्ली| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का कहना है कि अगर वह इस पद के लिए निर्वाचित होते हैं तो वह संसदीय लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करने और पद की परंपराओं और सम्मान को बनाए रखने के लिए काम करेंगे।
संसद भवन में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नायडू ने मीडिया से कहा, “मैं उप राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्ट हूं। मैं निश्चित रूप से संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने का प्रयास करूंगा और मैं अपने योग्य पूर्ववर्तियों और उप राष्ट्रपति पद की गरिमा के अनुसार स्थापित परंपराओं और मानकों को बनाए रखूंगा।”
नायडू के नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।