हार्टफोड(अमेरिका) : फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए जघन्य हमले की रात गुस्से में आकर कनेक्टिकट की एक मस्जिद पर गोली चलाने वाले शख्स को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। मेरिडेन में खाली बैतुल अमन मस्जिद पर बीती 13 नवंबर को जब टेड हेकी जूनियर ने गोलियां चलाई थीं तो कोई जख्मी नहीं हुआ था। इमारत पर कम से कम चार बार प्रहार किया था।
हेकी ने सुनवाई के बाद संवाददताओं से कहा कि वह सजा से निराश है। उसने कहा कि मस्जिद के साथ मिलकर धार्मिक सहिष्णुता का जो काम उसने शुरू किया है जेल की सजा उसमें रूकावट डालेगी।