द हिल पत्रिका के मुताबिक, ट्रंप शुक्रवार को व्हाइट हाउस छोड़ेंगे, जिसे हाउस ने 17 दिनों के लिए विस्तारित वर्किं ग वेकेशन (काम की छुट्टी) कहा है। वह न्यू जर्सी में अपने गोल्फ क्लब जाएंगे, जबकि वाशिंगटन में उनके स्टाफ के लोग वेस्ट विंग खाली कर पास में स्थित ईसेनहोवर अधिशासी कार्यालय भवन जाएंगे।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि वेस्ट विंग के नवीनीकरण का काम पहले ही शुरू हो चुका है, जहां से 27 साल पुराने हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग प्रणाली बदली जाएगी।
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव लिंडसे वाल्टर्स ने संवाददाताओं को बताया कि साउथ लॉन में साउथ पोर्टिको की सीढ़ियों का भी नवीनीकरण होगा। इन सीढ़ियों का नवीनीकरण राष्ट्रपति ड्वाइट ईसेनहोवर के व्हाइट हाउस में रहने के समय (1953-61) से नहीं हुआ है।
व्हाइट हाउस का नेवी मेस किचन, इमारत की निचली लॉबी, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली का भी नवीनीकरण होगा।