रियाज अहमद अंसारी : अगर आप इस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। 1 जनवरी 2021 से iPhone और Android मोबाइल के पुराने वर्जन्स में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। जिन स्मार्टफोन्स से WhatsApp का सपोर्ट ख़त्म किया जा रहा है उनमें एंड्रॉयड और आईफ़ोन शामिल हैं। यानी पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा। iPhone 4 या इससे पुराने आईफ़ोन से भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा सकता है। हालांकि इससे आगले वर्जन के आईफोन यानी iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ़्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है।
अपडेट करने के बाद इन आईफ़ोन मॉडल में WhatsApp चलाया जा सकेगा। एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन्स की बात करें त Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि WhatsApp समय समय पर ऐसा करता है। अब लगातार नए अप्डेट्स और सिक्योरिटी पैच दिए जाते हैं। ऐसे में पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर में सपोर्ट देना कंपनी के लिए संभव नहीं होता है।
नए सिक्योरिटी पैच की वजह से भी कई बार कंपनी सलाह देती है कि पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर पर चलने वाले स्मार्टफोन्स न यूज करें। इसलिए आपके पास भी अगर पुराना आईफ़ोन या एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन है तो सेटिंग्स में जा कर अपडेट चेक कर सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन से अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को जान सकते हैं। साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आईफोन के यूजर्स सेटिंग्स में जाकर जनरल ऑप्शन को चुनकर सॉफ्टवेयर अपडेट को चुन कर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं और वहां से सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं।