नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को किंग्स्टन के एंटी-डोपिंग पैनल ने बड़ा झटका देते हुए क्रिकेट खेलने से एक साल के लिए बैन कर दिया है. यह बैन 31 जनवरी, 2017 से 30, जनवरी 2018 तक लागू रहेगा.
आपको बता दें कि रसेल पर यह बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि साल 2015 में उन्होंने तीन बार अपनी मौजूदगी की जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी के (वाडा) नियमों के मुताबिक जब कोई एथलीट स्थानीय एंटी-डोपिंग एजेंसी को अपनी मौजूदगी के बारे में नहीं बताता है इसे डोपिंग टेस्ट में फेल होना माना जाता है.
रसेल के वकील पैट्रिक फॉस्टर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे वह रसेल पर बैन के खिलाफ अपील करेंगे.
एंटी-डोपिंग पैनल के इस फैसले के बाद रसेल पर दुनिया की तमाम क्रिकेट लीग से बाहर होने का खतरा है. इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन की नीलामी से भी रसेल बाहर हो सकते हैं.
आईपीएल में यह कैरिबीयाई खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़ा है.