जेद्दा/नई दिल्ली : विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह लगभग 10,000 बेरोजगार हो चुके भारतीयों के खाद्य संकट का सामना करने का जायजा लेने और उनमें से कुछ के स्वदेश लौटने सहित इसके समाधान का उपाय तलाशने के लिए जल्द ही सऊदी अरब जाएंगे। फिलहाल उन्हें जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास भोजन मुहैया कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सिंह अगले कुछ दिनों में संकट का हल करने के मकसद से खाड़ी देश जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन भारतीयों की नौकरी चली गई है उनमें से कुछ भारत लौटने को प्राथमिकता दे सकते हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीती रात कहा था कि सऊदी अरब में 10,000 से अधिक भारतीय कामगार भोजन की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं और सरकार ने वहां स्थित भारतीय मिशन को अन्य सहायता सहित भोजन मुहैया करने को कहा है।
निर्देशों के बाद हजारों कामगारों को जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास भोजन मुहैया कर रहा है। तेल की कीमतों के गिरने से आई आर्थिक मंदी के चलते पिछले कई महीनों में सउदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीयों की नौकरी चली गई है।
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया कि भारतीय वाणिज्य दूतावास (जेद्दा) और भारतीय समुदाय का भोजन सामग्री वितरण आज तड़के पौने तीन बजे पूरा हुआ। सभी पांच शिविर, शुमाइसी, सिस्तान:मकरोना, सोजेक्स, हाईवे, ताईफ में खाद्य सामग्री की आपूर्ति की गई है। पिछले चार दिनों की कोशिश सफल हुई है।’ उपलब्ध ब्योरे के मुताबिक 2,450 भारतीय अपनी कंपनियों के बंद होने से गंभीर संकट में हैं और उन्हें भोजना एवं अन्य सहायता मुहैया की जा रही है।
स्वराज ने सऊदी अरब में रह रहे भारतीयों से अपने इन साथी भाई बहनों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्र की सामूहिक इच्छा से कुछ भी मजबूत नहीं है। विदेश मंत्री ने कल कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में भारतीय अपने काम और मजदूरी के बारे में विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं तथा इसलिए रोजगार के मामले में स्थिति कहीं अधिक बदतर है।