अहमदाबाद : गुजरात में विधायक दल की बैठक में विजय रुपानी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी गई है.
आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद यह बहस छिड़ गई थी कि आखिर गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि भाजपा संसदीय दल नए नेता के बारे में फैसला करेगा .
स्वच्छ छवि वाले विजय रूपानी का जन्म 2 अगस्त 1956 को गुजरात के एक छोटे से गांव में हुआ था. विजय रूपानी ने बीए एलएलबी की पढ़ाई की है. एक छात्र नेता के रूप में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. रूपानी ने 1971 में जनसंघ को ज्वाइन किया था. वर्तमान में रूपानी राजकोट से विधायक हैं और इससे पहले भाजपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.
स्वच्छ छवि, मोहक व्यक्तित्व और सलीके से काम करने वाले रूपानी को पीएम मोदी और अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है. युवाओं में भी विजय काफी लोकप्रिय हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ गुजरात सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री भी रहे हैं और वो गुजरात की सियासत को बखूबी समझते हैं. केशुभाई पटेल के जमाने में पार्टी ने उन्हें मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष बनाया था. विजय रूपानी सौराष्ट्र क्षेत्र से आते हैं, जहां जैन बनिया समुदाय काफी बड़ी संख्या में है. रूपानी ने 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र और कच्छ इलाके में काफी अच्छा चुनावी मैनेजमेंट किया था जहां भारी मतों से बीजेपी की जीत हुई थी.