नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री्य एयरपोर्ट पर एक मणिपुरी युवती से एयरपोर्ट पर तैनात अफसर ने नस्लभेदी टिपण्णी की। इस घटना से आहत युवती ने फेसबुक के माध्य म से लोगों को अपने साथ हुई आपबीती शेयर की है और पूछा कि उसे क्याी करना चाहिए।
मणिपुर की रहने वाली मोनिका के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक घटना शनिवार रात 9 बजे टर्मिनल-3 की है। मोनिका सोल जाने के लिए कड़ी में दिल्ली के आईजीआई पहुंची थीं। इस दौरान इमिग्रेशन डेस्क पर एक अफसर ने उनके साथ बदसलूकी की। मोनिका के मुताबिक, अधिकारी ने उनसे पूछा कि पक्का इंडियन हो? देश में कितने राज्य हैं? मणिपुर से किन-किन राज्यों की सीमा लगी है?’
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्व राज ने युवती से ट्विटर पर माफी मांगी है और कार्रवाई का भरोसा दिया है। युवती का आरोप है कि अधिकारी ने उस पर नस्लीूय टिप्पुणी की और पूछा कि क्यार वाकई में वो भारतीय है जबकि उसके पास भारत का पासपोर्ट था। रिपोर्ट के मुताबिक अफसर ने युवती से पूछा – ‘क्या तुम इंडियन हो, लगती तो नहीं, बोलो, बोलो’।
घटना से आहत युवती ने फेसबुक पोस्टं के माध्यम से लिखा है कि वो अधिकारी पर कार्रवाई चाहती है और इसके लिए विदेश मंत्री को भी पत्र लिखेगी। मोनिका की बहन ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यवपूर्ण है कि मेरी बहन जिसके पास भारत का पासपोर्ट था उससे उसकी राष्ट्रीययता को लेकर सवाल किया गया।