नयी दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा कि कश्मीर की स्थिति 1990 के उस दौर के समान है जब आतंकवाद शीर्ष पर था । साथ ही विहिप ने सरकार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने समेत अन्य सख्त कदम उठाने की मांग की।
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हिजबुल कमांडर वानी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दुर्भाग्यपूर्ण है। घाटी में वर्तमान स्थिति 1990 के जैसी हो गई है।
उन्होंने कहा कि यह समय ऐसा कहने का नहीं है कि ये भटके हुए लोग हैं। पाकिस्तान समर्थित लोगों को अलग थलग किये जाने की जरूरत है और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है, यहां तक कि अगर जरूरत हो तो देखते ही गोली मारने की। अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर हमले का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और हिन्दुओं पर निशाना साधने के गंभीर परिणाम होंगे।