नई दिल्ली : मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वैंकया नायडू ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है उन्हें सद्बुद्धि आ गई है । नायडू का यह बयां राहुल गांधी की ओर से उच्चतम न्यायालय को यह बताए जाने के बाद कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कभी भी दोषारोपण नहीं किया है, के बाद आया है । उन्होंने कहा कि भले ही यह उनका ‘अपनी बात से पलटना’ है लेकिन उन्होंने ‘अच्छी पलटी मारी है’।
नायडू ने संघ को देशभक्त संगठन बताया जो कभी भी और कहीं भी अपनी सेवाएं देने को तत्पर रहता है। नायडु ने ट्वीट कर कहा कि चलिए अच्छा है, राहुल गांधी ने आखिरकार उच्चतम न्यायालय के समक्ष यह स्वीकार कर लिया कि संघ महात्मा गांधी की हत्या का दोषी नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, उन्हें सदबुद्धि आ गई। भले ही यह बात से पलटना है लेकिन इस तरह पलटना भी अच्छा है। संघ देशभक्त संगठन है और संघ का मतलब है कहीं भी सेवा देने को तैयार।
गौरतलब है कि राहुल ने कल उच्चतम न्यायालय को बताया था कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए उन्होंने संस्थान के तौर पर संघ को कभी भी दोषी नहीं ठहराया हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा था कि संघ से जुड़ा व्यक्ति गांधी की हत्या का जिम्मेदार है। राहुल के न्यायालय में दिए गए बयान के बारे में सवाल पूछे जाने पर नायडु ने कल कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें और अन्य लोगों को यह सद्बुद्धि आ जाए कि किसी भी राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।