लुइजियाना : रविवार को अमेरिका में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया. गोलिओं की आवाज से लोगों में भय कायम हो गया. लुइजियाना के बैटन रोग शहर में अश्वेत अत्चाचार को लेकर एक बार फिर पुलिसवालों को निशाना बनाया गया है. 6 पुलिसवालों पर गोलियां एक ही हमलावर ने दाग दी. जिसमें 3 की मौत हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पुलिसवालों पर हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता है.
अश्वेत पर अत्याचार की एक वीडियो को लेकर डलास में 8 जुलाई को भी हिंसा भड़की थी और 5 पुलिसवालों की हत्या की गई थी. अश्वेत पर अत्याचार को लेकर लुइजियाना के बैटन रोग में भीड़ तो नहीं थी लेकिन एक हमलावर ने 6 पुलिसवालों को गोलियों से भून दिया. तीन की तो मौत हो चुकी है. तीन पुलिस वाले जख्मी हैं जिसमें से एक की हालत अभी अच्छी नहीं बताई जा रही है. हमलावर अश्वेत था या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
अमेरिका में इस खून खराबे से राष्ट्रपति बराक ओबामा हिल गए हैं. डलास फायरिंग के बाद ओबामा खुद डलास गए थे. लेकिन उनकी हमदर्दी भी अश्वेतों के गुस्से को शांत नहीं कर पाई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच अश्वेतों पर अत्याचार भी मुद्दा बन रहा है. रिपब्लिकन उम्मीदवार ड्रंप ने ओबामा की सरकार को हालात के लिए सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया है.