भोपाल : पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच नेताओं के बयान भी आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हुंकार भरते हुए कहा है कि वे पाकिस्तान तक जाकर तिरंगा फहराने की इच्छा रखती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया उन्होंने अपनी इस इच्छा से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी अवगत कराया था.
मध्यप्रदेश के खजुराहो में वे पत्रकारों के मुखातिब थीं और इस दौरान उसने कई सवाल पूछे गए. एक सवाल के जवाब में उमा भारती ने कहा ‘देश की शान में हुबली तो क्या लाहौर और कराची तक तिरंगा फहराउगीं. ये बात मैं अटल जी से कह चुकी हूँ.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान को लेकर सरकार भी काफी सख्त रुख अपना चुकी है और हर मोर्चे पर पाक को पटखनी दे रही है.
उमा भारती ने बुंदेलखंड को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों को ही सोचना होगा. इससे पहले वे ट्रेन में सवार होकर खजुराहो पहुंची थी. उन्होंने झांसी-खजुराहो के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.