नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री उमा भारती और भाजपा के अन्य नेताओं ने कहा कि मायावती के चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले पार्टी के नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करके पार्टी ने यह दिखाया है कि महिलाओं के सम्मान के मामले में वह कतई समझौता नहीं करेगी।
उमा भारती ने कहा कि दयाशंकर ने मायावती के बारे में जो कुछ भी कहा, वह किसी भी महिला के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। मायावती हों या कोई और महिला, ऐसा नहीं होना चाहिए था। भाजपा ने इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की है और इसपर कोई समझौता नहीं किया है। उमा ने कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि महिलाओं के सम्मान के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। बतौर महिला मुझे दुख पहुंचा है और इस तरह के बयान से मैं बहुत चिंतित हूं।
गौर हो कि उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए बुधवार रात पार्टी के निकाल दिया गया। मायावती पर की गई इस टिप्पणी का संसद के भीतर और बाहर हर जगह सभी राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया।