मुजफ्फरपुर : पटना से करीब सत्तर किलोमीटर दूर बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में 15-16 साल के स्कूली छात्रों का ग्रुप क्लास रूम में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहा है.
इसमें पीटने वाले मुख्य आरोपी दो भाई हैं जो उत्तर बिहार के एक नामी कुख्यात बदमाश के बेटे हैं. वीडियो वायरल कई दिनों से था. लेकिन पुलिस में केस कल दर्ज हुआ है. अब तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दोनों भाइयों ने छात्र की पिटाई कर वीडियो वायरल इसलिए किया ताकि स्कूल में उनका आतंक स्थापित हो सके.
इस वीडियो में मारने वाले से लेकर मार खाने वाले तक सब के सब नाबालिग हैं. जिन छात्रों पर पिटाई का आरोप है उनमें से दो सगे भाई हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुजफ्फरपुर सेंट्रल स्कूल का है और घटना 25 अगस्त की है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि पीड़ित छात्र ने आरोपी भाइयों में से एक की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने स्कूल में अपने गैंग के छात्रों के साथ मिलकर इसकी बेरहमी से पिटाई की और वीडियो बनाकर स्कूल में आतंक फैलाने के लिए उसे वायरल कर दिया. दोनों आरोपी भाइयों में से एक बारहवीं और दूसरा ग्यारहवीं का छात्र है.
प्राप्त खबर के अनुसार, आरोपी भाइयों का पिता शशिभूषण उर्फ फौजी 2013 से मुजफ्फरपुर जेल में बंद है. फौजी पर मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज में दर्जनों केस हैं. इसमें हत्या, लूट, रंगदारी जैसे वारदात शामिल हैं. फौजी 995 में सेना से भागने के बाद क्रिमिनल बना और अपने ही लोगों की धोखे से हत्या करने में माहिर माना जाता है.
जिस राह पर बाप चला अब उसी राह पर उसके दोनों बेटे चल पड़े हैं. मुजफ्फरपुर के इन गुंडों का खौफ ऐसा है कि पीड़ित छात्र के परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने स्थानीय थाने को आदेश दिया था जिसके बाद केस दर्ज हुआ है.