नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। आज पहले ही दिन संसद में नोटबंदी को लेकर खूब हंगामा हुआ। टीएमसी सांसदों ने नोटबंदी के खिलाफ आज संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
टीएमसी सांसदों ने नोटबंदी के खिलाफ संसद परिसर में महात्माक गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया। टीएमसी सांसदों ने काली शॉल ओढ़कर प्रदर्शन किया। टीएमसी नेताओं ने अपील की कि नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो और उन्होंदने सरकार से नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग की।
गौर हो कि तृणमूल कांग्रेस 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की प्रधानमंत्री की घोषणा का विरोध कर रही है।