नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए। पूरा देश इन शहीदों को सलाम कर रहा है और नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। देश के विभिन्नए राज्योंश में पूरे राजकीय सम्मांन के साथ इन शहीदों को अंतिम विदाई दी जा रही है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर जगह जनता उमड़ गई है।
शहीद जांबाजों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गए हैं। तिरंगे में लिपटे इन शहीदों को देख हर किसी के सब्र का बांध टूट पड़ा है। लोगों का आक्रोश चरम पर है और सबकी जुबान पर यही बात है कि शहीद जवानों का बदला लें और पाकिस्ताैन को सबक सिखाया जाए। लोगों में कायराना तरीके से हुए हमले को लेकर बेहद गुस्सा है और सबकी आंखों में एक ही सवाल है कि पाकिस्तान को उसके गुनाहों की सजा कब मिलेगी।
महाराष्ट्र के सतारा में लांसनायक जी शंकर का पूरे सम्मािन के साथ अंतिम संस्काहर किया गया। बड़ी संख्यां में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। यूपी के जौनपुर में जवान राजेश कुमार का पूरे सम्मांन के साथ अंतिम संस्का्र किया गया। के विकास जनार्दन के पार्थिव शरीर के नागपुर पहुंचने पर लोग उन्हेंम श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़े। यवतमाल में उनका अंतिम संस्का र किया जाएगा।
झारखंड के खूंटी जिले के जवान जावरा मुंडा और गुमला के चैनपुर के जवान नयमन कुजूर की शहादत को पूरा देश याद रखेगा। उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले में झारखंड के ये दोनों जवान भी शामिल थे। मंगलवार को जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
हावड़ा जिला के जमुना बलिया गाँव में शहीद गंगाधर दोलोइ का अंतिम संस्कार 6.40 पर आज सुबह किया गया। गांव में गम के साथ सरकार से उम्मीदें हैं के कड़ी कार्यवाही की जाए। शहीद के गांव वाले चाहते हैं कि आतंकी संगठनों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
बिहार रेजिमेंट के सात जवानों का शव सोमवार की शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जैसे ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। इस बीच छह जवानों के शवों को एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया जबकि गया निवासी शहीद जवान नायक सुनील कुमार विद्यार्थी का शव सेना के विमान से ही गया भेज दिया गया। एयरपोर्ट पर स्थित पुराने टर्मिनल भवन के पास शहीद जवान हवलदार अशोक कुमार सिंह भोजपुर बिहार, गणेश शंकर संत कबीर नगर, राकेश सिंह आरा कैमूर बिहार, लांस नायक आर के यादव बलिया, राजेश कुमार सिंह जौनपुर, हरेंद्र यादव गाजीपुर को वहां मौजूद आर्मी ऑफिसर्स व जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।
नासिक के रहने वाले शहीद संदीप सोमनाथ को सोमवार रात अंतिम विदाई दी गई। सैकड़ों की संख्या में लोग शहीद को आखिरी सलाम करने पहुंचे थे। 25 साल के शहीद संदीप की शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही वो उरी हमले में शहीद हो गये। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच शहीद को लोगों ने सलाम किया।
सोमवार को उरी में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए दो बहादुर जवानों को जम्मू और सांबा जिले के लोगों ने अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। 10 डोगरा के सूबेदार करनैल सिंह और हवलदार रवि पॉल के पार्थिव शरीर का जम्मू जिले के शिबू चक और सांबा जिले के रामगढ़ गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
देश के कई शहरों में उरी में आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर लोग उबल पड़े और खासे उग्र नजर आए। गुस्से का इजहार करते हुए लोगों ने विभिन्नं शहरों में विरोध प्रदर्शन किया और हमला करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में न बख्शने की बात कही।