नई दिल्ली : दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रायल पर निकली स्पेन की सेमी-हाइस्पीड टैल्गो ट्रेन 15 घंटे कि यात्रा के बाद आज मुंबई पहुंच गई। इस ट्रेन को दिल्ली से रवाना होने के बाद 14 घंटे में ही मुंबई पहुंचना था लेकिन यह बारिश की वजह से लेट हो गई और निर्धारित समय से एक घंटे देर से पहुंची।
स्पेन की सेमी-हाइस्पीड टैल्गो ट्रेन का दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रायल सोमवार शाम को शुरू हुआ था। शाम 7 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच रवाना हुई थी। पेन निर्मित ट्रेन ‘टैल्गो’ के तीसरे और अंतिम चरण का परीक्षण दिल्ली से मुंबई तक शुरू हुआ और इसका उद्देश्य अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति हासिल करना है।
रेलवे और स्पेन के अधिकारियों को लेकर ट्रेन नयी दिल्ली स्टेशन से शाम सात बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई। वापसी में ट्रेन तीन अगस्त को अपराह्न तीन बजे मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन सुबह पांच बजे इसके नयी दिल्ली पहुंचने की संभावना है। इस दौरान ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी।
टैल्गो ट्रेन का उद्देश्य दिल्ली और मुम्बई के बीच यात्रा समय कम करके 12 घंटे करना है और परीक्षण के दौरान यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी। दूसरे परीक्षण के दौरान ट्रेन पांच अगस्त को शाम सात बजकर 55 मिनट पर नयी दिल्ली से रवाना होगी और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए अगले दिन सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी। ऐसे चार परीक्षण किये जाएंगे जिस दौरान गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। तीसरा परीक्षण नौ अगस्त को और चौथा एवं अंतिम परीक्षण 14 अगस्त को होगा।