रियाज़ अहमद अंसारी : मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी है की बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इस तूफान के 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों से हो कर गुजरने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग ने बताया कि समुद्र की स्थितियां प्रतिकूल रहेंगी और रविवार से हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान है।
बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के तटों पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इन क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश होने की आशंका है।इसके प्रभाव से 25 नवम्बर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश होने की आशंका है।
प्रायद्वीपीय भारत में 23 नवम्बर से बारिश की गतिविधि बढ़ने का अनुमान है और तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा कराईकल क्षेत्रों में 24 और 26 नवम्बर के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 6 टीमों को अलर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें… https://www.rajpathnews.com/weather-alert-chance-rain-next-24-hours-temperature-drops
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) के अगले 24 घंटे में तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार करने का अनुमान है। चक्रवाती तूफान के असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। जबकि कुछ तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। फिलहाल चक्रवाती तूफान पुडुचेरी से 600 किलोमीटर दक्षिण जबकि चेन्नई से दक्षिण पूर्व में 630 किलोमीटर दूर है। अगले 24 घंटे में ये चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।