नई दिल्ली : देशभर में दलितों पर हो रहे हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद खुद को दलितों का सबसे बड़ा रहनुमा दिखाने को लेकर जंग छिड गई है. सब लोग खुद को सर्वश्रेठ दिखाने की कोशिश में जुट गए हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान के बाद उनपर निशाना साधा है.
मायावती ने पीएम मोदी को कुंभकर्ण बताते हुए कहा कि दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे. अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जागे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं.‘’
दूसरी ओर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को दिख रहा है कि अब उनका नुकसान हो रहा है तो पीएम नरेंद्र मोदी इस तरह का बयान देकर अपना बचाव कर रहे हैं. सभी को पता है अगले साल यूपी में चुनाव है इसलिए मोदी ने इस तरह का बयान दिया है.
बताते चलें कि गोरक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमले को लेकर पीएम मोदी ने रविवार को हैदराबाद में कहा था कि दलितों पर हमला न करें. अगर हमला करना है तो मुझ पर करें. मुझ पर गोली चलाएं. इसके साथ ही पीएम ने कहा था कि हमें क्या हक मिला है कि हम दलितों को प्रताड़ित करें ? उन्होंने क्या कम दुख झेले हैं जो अब उन्हें प्रताड़ित किया जाए ? अगर किसी को हमला करना हैं तो मुझ पर करें, मुझ पर गोली चलाएं, लेकिन दलितों पर नहीं.