SUDHIR KUMAR/NEW DELHI भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह क्या कर सकते है इसकी मिसाल वो उत्तर प्रदेश में अस्सी में से तेहतर सीट जीत कर दे चुके है और तो और असम और अरूणाचल में सरकार बनवाकर वो सबित कर चुके है कि असंभव शब्द उनके शब्दकोश में नहीे है । पिछले कुछ दिनों से उनकी सक्रियता जिस तरह तमिलनाडू में बढ़ी है उससे ये साफ हा रहा है कि जयललिता की मौत के बाद तमिल राजनीति में जा खालीपन आया है उ सके विकल्प के रूप् में वो भाजपा को लाना चाहता है यही वजह है कि वो कई बार तमिलनाडू में अपना तंबू गाड़ने की कोशिश कर रहे है । सूत्रों की माने तो तमिल सुपर स्टार रजनीकांत और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है । हाॅलाकि स्थानीय पार्टी इससे इंकार कर रहे हैं लेकिन विश्वस्त सूत्रों की माने तो अब रजनीकांत भी राजनीति में आने की सोच रहे हैं और शायद वो भाजपा के रंग में रंगकर इसकी शुरूआत कर सकते है ।