लॉस एंजेलिस : गायक व अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक ने पत्नी जेसिका बील को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें सबसे अद्भुत शख्सियत कहा है।
वेबसाइट ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, जेसिका रविवार को 37 साल की हो गई और गायक ने दोनों के मजबूत रिश्ते को दर्शाने वाले पुराने दिनों की और अब की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
किसी तस्वीर में वे कार में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं तो किसी में प्रॉम में टीन्स की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में टिम्बरलेक ने ऐसी पोशाक पहन रखी है जिसमें वह रोमन सम्राट जैसे दिख रहे हैं।
उन्होंने लिखा, तुम दुनिया की सबसे अद्भुत शख्सियत हो, जिससे मैं मिला हूं।
गायक ने लिखा, तुम्हारे आने से मैं पहले से ज्यादा मुस्कुराने, हंसवे और जिंदगी से प्यार करने लगा। मैं तुम्हारे साथ के हर पल को संजो कर रखता हूं और तुम्हारे साथ कई और साल गुजारने के लिए बेसब्र हूं।उन्होंने कहा, जन्मदिन की बधाई। तुम्हें प्यार।