भोपाल : पर्यटक ट्रेन ‘टाइगर एक्सप्रेस’ अक्टूबर से नियमित परिचालन शुरू कर देगी। ट्रेन के जरिए यात्री विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश पर्यटन की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक तन्वी सुंदरियाल ने बताया कि टाइगर एक्सप्रेस अक्टूबर से ‘नियमित परिचालन’ शुरू कर देगा और यह सफर पांच दिन और छह रात का होगा।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले पांच जून को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से इस टाइगर ट्रेल सर्किट ट्रेन को रवाना किया था। इस ट्रेन में 100 यात्री सवार हो सकते हैं। चूंकि पूरा खंड मध्यप्रदेश में है, इसलिए यात्रियों को ट्रेन में रहने सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है। गौरतलब है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) इस सेमी लक्जरी ट्रेन का परिचालन कर रहा है।