नई दिल्ली : नागपुर सेंट्रल जेल के 177 कैदियों के लिए इस बार के योग दिवस पर योग करना बेहद फायदेमंद साबित हुआ. योग परीक्षा में पास होने की वजह से उनकी तीन माह की सजा माफ कर दी गयी है.
बताते चलें कि मई महीने में बाबा रामदेव के पंतजलि योग पीठ की तरफ से 190 कैदियों की योग परीक्षा कराई गयी थी जिसे 177 कैदियों ने पास किया. नागपुर सेंट्रल जेल के उपमहानिरीक्षक योगेश देसाई ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने वाले सभी 177 कैदियों की तीन माह की सजा माफ की गयी है.