नई दिल्ली : दूसरे टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्जकर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम करने के बावजूद भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आगामी मुकाबलों पर संकट के बादल छा गए हैं. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि जस्टिस लोढ़ा समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बैंक खातों को फ्रीज़ करने का ऑर्डर जारी कर दिया है.
बैंच अकाउंट फ्रीज़ करने से पहले जस्टिस एलएम लोढ़ा समिति के निर्देश से नाराज बीसीसीआई अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज रद्द कर सकती है. दोनों देशों की सीरीज़ में अभी 1 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले जाने बाकी हैं.
एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड को यह फैसला मजबूरी में लेना पड़ सकता है क्योंकि उसके हाथ बंधे हुए हैं.
बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि हमारे पास सीरीज को रद्द करने के सिवाय अब कोई उपाय नहीं बचा है क्योंकि हमारे बैंकों ने बीसीसीआई अकाउंट को फ्रीज करने का निश्चिय कर लिया है. हम नहीं चाहते कि भारत दुनियाभर के सामने अपमानित हो. हम कैसे फंक्शन करेंगे. हम कैसे किसी मैच का आयोजन करेंगे. हम कैसे भुगतान करेंगे? अकाउंट को फ्रीज करना कोई मजाक नहीं है. एक अंतरराष्ट्रीय टीम यहां है और बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है.