भोपाल : भोपाल के सेंट्रल जेल से फरार सिमी के आतंकियों के एनकाउंटर के बाद उनके लाश का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें यह पता चला कि ज्यादातर आतंकियों के सीने में गोलियां लगीं. साथ ही कुछ आतंकियों के पैर पर भी गोलियां लगने के निशान मिले.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चार आतंकियों के शरीर से गोली आर-पार हो गई और चार के शरीर से गोलियों के छर्रे निकले हैं. जैसा कि पुलिस ने एनकाउंटर से पहले उन्हें घेर लिया था इस वजह से आतंकियों के शरीर में तीन तरफ से गोलियां लगने के निशान मिले. अब आतंकियों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि एनकाउंटर से जुड़ी और जानकारियां मिल सके.
बताते चले कि सिमी के आठ आतंकी भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हो गए थे. 31 अक्टूबर की सुबह जैसे ही यह खबर फैली कि आतंकी फरार हो गए हैं, दिल्ली से लेकर भोपाल तक की पुलिस अलर्ट हो गई थी. 10 घंटे में भोपाल की पुलिस और एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉयड यानी ATS ने मिलकर आतंकियों को ना सिर्फ खोज निकाला बल्कि ढेर भी कर दिया, लेकिन पुलिस को शाबाशी कम और सवाल ज्यादा मिले. इस एनकाउंटर मामले में मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने शिवराज सरकार और पुलिस से जवाब मांगा है. मानवाधिकार आयोग ने 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. इस एनकाउंटर के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.