नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की पत्नी से ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने इस सिलसिले में मामला दर्ज करवाया है।
बताया जा रहा है कि प्रदीप चौहान नाम के एक शख्स ने उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की। प्रदीप ने भारती सिंह को फोन पर धमकी दी कि अगर वो दो करोड़ नहीं देती है तो उसके पास कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप है जिन्हें वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल कर देगा जिससे आपके (भारती सिंह के) परिवार की बदनामी होगी। प्रदीप चौहान रिश्तेदार का दोस्त बताया जा रहा है। मामला दिल्ली के तुगलक थाने में दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस केस की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है जो ब्लैकमेलर को धर दबोचे।