नई दिल्ली : ढाका हमले के बाद मुंबई में रह रहे इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि ढाका हमले में शामिल रहे दो आतंकी ज़ाकिर नाईक से प्रभावित थे। वहीं नाईक ने कहा कि दुनिया भर में उनके हज़ारों समर्थक और फॉलोअर्स हैं और वह यह जानकर हैरान हैं कि हमलावर उनसे प्रभावित थे। नाईक ने कहा कि वह आतंकियों के तरीके का समर्थन नहीं करते। हालांकि अभी तक हमले में उनकी किसी तरह की भूमिका सामने नहीं आई है।
ढाका हमले विवाद में अपना नाम आने पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़ाकिर नाईक ने यह कहा कि मेरे फेसबुक पर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। दो करोड़ से ज्यादा लोग पीस टीवी के जरिए उर्दू, बंगाली और चीनी भाषा में मुझे सुनते हैं। मेरे फ़ेसबुक फ़ॉलोअर्स की एक बड़ी संख्या बांग्लादेश से है। करीब 90% बांग्लादेशी मुझे पहचानते हैं जिसमें नेता, आम आदमी और छात्र शामिल हैं। इसमें से आधे मेरे फैन हैं। हमलावर मुझे जानते हैं ये जानकर क्या मुझे हैरानी होनी चाहिए थी? …नहीं।
आपको बताते चलें कि ज़ाकिर नाईक मुंबई के निवासी हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। लेकिन ये धर्म गुरु के तौर पर मशहूर हैं। इनकी नजरों में ओसामा बिन लादेन आतंकी नहीं है। ये मुसलमानों को आतंकी बनने की नसीहत देते हैं। पीस टीवी के जरिए बांग्लादेश में लोकप्रिय हैं। इन सब कारणों के कारण ब्रिटेन, मलेशिया, कनाडा में इनकी एंट्री बैन है।