मुंबई: शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत होकर 67.63 के स्तर पर खुला. इसके पीछे अहम वजह बैंकों और निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली जारी रखना रही.मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले भी डॉलर के कमजोर रहने से रुपया को बल मिला. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरूआत से भी रुपया मजबूत हुआ है.
कल रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे मजबूत होकर 67.87 के स्तर पर बंद हुआ था. इसका कारण आम बजट से पहले बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की लगातार बिकवाली करना है. इसी बीच बीएसई सेंसेक्स 64.15 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 27720.11 अंक पर खुला है.