कानपुर : यूपी में आगामी 2017 विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. यूपी चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में आरएसएस भी इसके लिए अपनी कमर कस चुका है. यूपी की चुनावी रणनीति तय करने के लिए मोहन भगवत के नेतृत्व में 10 जुलाई को कानपुर में आरएसएस की बैठक होने वाली है.उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को ध्यान में हुए कानपुर में आरएसएस की सालाना बैठक 10 जुलाई से 15 जुलाई तक कानपुर के मंधना स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी.
कानपुर में होने वाली इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकार भी हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आरएसएस की इस बैठक में यूपी में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति का खाका तैयार किया जाएगा.