नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडिया पर अपने ‘मन की बात’ संबोधन में एक ऐसे शख्स का जिक्र किया, जिसने स्वच्छता अभियान के लिए पीएम को अब तक 2 लाख 60 हजार का चेक दे चुके हैं। उस शख्स का नाम चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी है। पीएम ने पुणे के इस रिटायर्ड शिक्षक चंद्रकांत कुलकर्णी का जिक्र करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वह (कुलकर्णी) आज हमारे बीच एक उदाहरण हैं।
पीएम ने बताया कि मैं स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में गया था, वहां मुझे चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी और उनके परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिला। चंद्रकांत जी, जिन्हें 16 हजार रुपए पेंशन मिलती है। वह हर महीने 5000 रुपए स्वच्छता अभियान के लिए डोनेट (दान) करना चाहते हैं। पीएम ने बताया कि चंद्रकांत ने मुझे 52 पोस्ट डेटेड चेक दिए, जिस पर हर महीना एक-एक चेक की तारीख है। 16 हजार की पेंशन वाला व्यक्ति, दो लाख साठ हजार के चेक एडवांस में मुझे भेज दे, ये छोटी बात है क्या?
गौरतलब है कि शनिवार को पुणे में स्मार्ट सिटीज मिशन के कार्यक्रम में शामिल चंद्रकांत कुलकंर्णी से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। इस मौके पर चंद्रकांत कुलकंर्णी ने कहा कि पीएम मोदी जैसी बड़ी हस्ती मुझसे मिलने आई, यह देखकर मैं हैरान रह गया। चंद्रकांत ने कहा कि मैंने 2015 स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी का भाषण सुना कि देश 74 फीसदी लोगों के पास टॉयलेट नहीं है यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। उसके बाद ही अपनी पेंशन का पैसा देश के विकास में लगाने का फैसला किया।