नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष चिली, बुल्गारिया, किर्गिज गणराज्य, नेपाल, मोंटेनेग्रो के राजदूतों व सेशेल्स के उच्चायुक्त ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूतों में जुआत रोलैंडो एंगुलो मोनसाल्वे (चिली), एलेनोरा दिमित्रोवा (बुल्गारिया), एसेन इसेव (किर्गिज गणराज्य), नीलाम्बर आचार्य (नेपाल), थॉमस सेल्बी पिल्ले (सेशेल्स) व जोरान जानकोविक (मोंटेनेग्रो) शामिल रहे।