अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मोदी का बचपन काफी संघर्ष में बीता है। मोदी ने अपने बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर गुजारा किया है। प्रधानमंत्री अपने बचपन में गुजरात के वडनगर में रेलवे स्टेशन की एक दुकान पर चाय बेचा करते थे। केन्द्र सरकार अब इस दुकान और इस जगह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बताया कि सरकार ने उस जगह का कायाकल्प करने का फैसला किया है, जिस दुकान पर पीएम ने अपने बचपन में चाय बेचा था। उन्होंने बताया कि वह दुकान वडनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील किया जाएगा।
यह योजना केंद्र सरकार की उस परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत गुजरात के मेहसाणा जिले में मोदी के जन्म स्थान वडनगर को विश्व पर्यटन स्थल पर मशहूर किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की अगुवाई में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस स्थान का दौरा किया है। जिसके बाद उस चाय की दुकान को आधुनिक रंग देने का काम किया जाएगा, हलांकि उसके पुराने स्वरूप को भी बरकरार रखा जाएगा। इस स्थान के अन्य खास जगहों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।