गुवाहाटी :बाढ़ से ग्रस्त असम में गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि राज्य में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बाढ़ से पांच और लोगों की मौत की सूचना मिली।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व पूर्वोत्तर के विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बातचीत की और विनाशकारी बाढ़ से हुए नुकसान पर चिंता जताई।
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र से असम को सभी संभव मदद देने की बात कही है।
उन्होंने कहा, केंद्र इस घड़ी में पूरी तरह से असम के लोगों के साथ है और हालात को सामान्य करने में सभी संभव मदद का आश्वासन देता है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू की अगुवाई में एक केंद्रीय टीम ने असम व अरुणाचल प्रदेश के कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के नुकसान का जायजा लेने के लिए इन क्षेत्रों का दौरा किया।