नई दिल्ली : देश के खेल मंत्री के ज्ञान को सुनकर आप भी अचरज में पड़ जाएँगे. अभी तक तो सभी देशवासी यही जानते हैं कि रियो ओलंपिक के अंतिम के दिनों में दो महिला खिलाड़ी ने मेडल जीत कर भारत के सफर को सिफर से बचा लिया. पीवी सिंधु ने जहां बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच कर सिल्वर मेडल जीता तो कुश्ती में साक्षी मलिक ने विरोधियों को पटखनी दे कर ब्रॉन्ज मेडल जीता. लेकिन भारत के खेल मंत्री विजय गोयल के अनुसार भारत ने रियो में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.
यह वाकया उस समय का है जब भारत के द्रोणाचार्य, ध्यानचंद, खेल रत्न अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि भारत की दोनों महिला खिलाड़ियों ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते.
इसके बाद विजय गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि स्लिप ऑफ टंग के कारण ऐसा हो गया जबकि वो मेडलिस्ट कहना चाहते थे लेकिन जल्दबाजी में स्लिप ऑफ टंग के कारण गोल्ड मेडलिस्ट निकल गया. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि लोग इस बात पर कोई विवाद पैदा नहीं करेंगे.