लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी साल विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन अभी से ही शब्द-वाण चलने शुरू हो गए है. नेताओं के जुबान पर से भी नियंत्रण खोता जा रहा है. राजनीतिक भाषा की गिरावट अभी से ही देखी जा रही है. यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अति आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. बीजेपी नेता ने दलित नेता मायावती की तुलना वेश्या से की.यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ इस आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
बीजेपी नेता के अभद्र भाषा पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मायावती ने कहा है कि इससे बीजेपी की सोच का पता चलता है. इसके साथ ही बीएसपी ने कहा कि बीजेपी की हताशा बता रही है कि सूबे में बीएसपी की ताकत कैसे बढ़ रही है.
मायावती को लेकर उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा था, मायावती टिकट बेचती हैं. वो इतनी बड़ी नेता हैं, तीन बार सूबे की सीएम रही हैं. लेकिन वो उन्हें टिकट देती हैं जो उन्हें 1 करोड़ रुपये देने को राजी होता है. अगर कोई 2 करोड़ देने को तैयार हो जाता है तो वो उसे टिकट दे देती हैं. अगर कोई 3 करोड़ दे दे तो उसे ही दे देंगी. आज उनका चरित्र #@&*% से भी ज्यादा खराब है. दया शंकर सिंह अब तक महासचिव रहे हैं और पिछले महीने ही विधान परिषद का चुनाव हार गए थे.इस मामले के टूल पकड़ने के बाद पार्टी ने मायावती से माफी मांगी है.