नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज सबूत मांगने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि हमने 100 फीसदी सफल सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है और हमें इसका सबूत देने की जरूरत नहीं है. पाकिस्तान खुद सबूत दे रहा है.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर जब आगरा पहुंचे तो उनका सम्मान एक जंग जीत कर लौट सेनानायक की तरह किया गया. इस मौके पर पर्रिकर ने कहा कि कुछ लोग आर्मी के ऑपरेशन का सबूत मांग रहे हैं लेकिन हम ऐसे लोगों को कोई सबूत नहीं देने जा रहे.
नियंत्रण रेखा के पार जाकर किए गए सर्जिकल हमले के बारे में पर्रिकर ने कहा कि यह सौ फीसदी परफेक्ट हमला था. उन्होंने दावा किया कि जब कभी बड़े-बड़े देश भी सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, इतनी कामयाबी उन्हें भी हासिल नहीं होती. रक्षामंत्री ने यह भी स्पष्ट कहा कि सरकार को इस कार्रवाई का कोई सबूत जारी करने की ज़रूरत नहीं है, जैसा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनैतिक दलों की मांग रही है. वैसे, बुधवार को ही कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को सैन्य कार्रवाई के बारे में ‘बढ़-चढ़कर’ तथा बिना अधिकृत किए बोलने के विरुद्ध चेताया था.
सर्जिकल स्ट्राइक से राजनैतिक फायदा उठाने के विपक्षियों के आरोपों को खारिज करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा कि इस तरह का जो भी कार्यक्रम उन्होंने देखा है, वह उनके सम्मान के लिए आयोजित नहीं किया गया, बल्कि सेना तथा ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व’ की खातिर किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने कहा कि मैं बहुत सीधा-सादा हूं. मुझे लगता है कि रक्षामंत्री को सीधा नहीं रहना चाहिए, जब मामला देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का हो.