नई दिल्ली/लखनऊ : बीजेपी से निकाले गए और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दयाशंकर की एफआईआर खारिज करने की याचिका खारिज कर दी है. अब इस मामले में 8 अगस्त को सुनवाई होगी.
दयाशंकर ने गिरफ्तारी से बचने और एफआईआर खारिज करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी. यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की तलाश कर रही है. लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दयाशंकर सिंह ने मायावती को गाली दी थी. उनके जिले बलिया सहित कई जगहों पर छापेमारी हो रही है.
वहीं, फरार चल रहे दयाशंकर को झारखंड में देखा गया है. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं. दयाशंकर सिंह ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा भी की है. इसके बाद बसपा सुप्रिमो औप पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया है. मायावती ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बोला है कि भले ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है लेकिन, उन्हें मदद दे रही है. उनके अनुसार दयाशंकर सिंह बीजेपी शासित राज्य में भी छिपे हुए हैं.