नई दिल्ली : एनआईई की पूछताछ में पाकिस्तानी आतंकी बहादुर अली ने बड़ा खुलासा किया है. बाहदुर अली ने कहा कि भारत में घुसपैठ से पहले हाफिज सईद लांचिंग पैड पर आया था और उसने वहां से आतंकियों को भारत भेजा. बहादुर अली ने यह भी कहा कि सारे आतंकी हाफिज सईद को चाचा कहकर पुकार कहते हैं.
आतंकी बहादुर अली से अब भी पूछताछ जारी है और उसने इस बात का भी खुलासा किया है कि हाफिज सईद ने ही उसे भारत भेजा था और उसमें दहशत के लिए बात ये है कि उसे भारत में बड़े हमले के लिए भेजा गया था. हाफिज सईद ने आतंकियों को भारत से पहले उकसाते हुए कहा कि उसने तुम्हारे भाई को मारा गया है तुम भारत में जाकर बदला लो.
आपको बता दें कि लॉन्चिंग पैड वो जगह है जहां से भारत में घुसपैठ की जाती है.