नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर आतंकियों के हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर आतंकियों के पास भारी पैमाने पर असलहों के अलावा पूरे मिशन की लिखित योजना के होने की बात सामने आई है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आतंकियों का मिशन प्लान पश्तो भाषा में लिखा हुआ था। पूरे टेरर प्लान की जानकारी पश्तो भाषा में लिखे होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि पश्तो भाषा में लिखे गए इस प्लान में निहत्थे सैनिक, ऑफिसर्स मेस और मेडिकल यूनिट निशाने पर थे। आतंकियों के पास से मिले नक्शे में कैंप के मेडिकल यूनिट, प्रशासनिक भवन और ऑफिसर्स मेस तक की जानकारी दर्ज होने की बात कही जा रही है। मारे गए सभी आतंकी संगठन सिपाह-ए-साहबा के बताए जा रहे है।
गौर हो कि सेना पर हाल में किए गए घातक हमलों में से एक हमला कल उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना के बटालियन मुख्यालय पर बोला गया। हथियारों से लैस आतंकियों द्वारा बोले गए इस हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए। आतंकी हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इस हमले से दो साल पहले आतंकियों ने इसी इलाके के मोहरा में ऐसे ही एक हमले को अंजाम दिया था। पांच दिसंबर 2014 को हुए इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।