नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है। स्वामी ने आरोप लगाया कि महबूबा के आतंकियों के साथ संबंध हैं इसलिए घाटी में हालात ठीक नहीं हो रहे हैं। स्वामी ने कहा कि हालात सुधारने के लिए कश्मीर को सुरक्षा बलों के हवाले कर देना चाहिए।
एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में स्वामी ने कहा कि कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महबूबा के आतंकियों के साथ संबंध हैं इसलिए वहां हालात ठीक नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह सोचकर पीडीपी के साथ गठबंधन किया कि महबूबा का रवैया बदल जाएगा लेकिन वह नहीं बदला।
स्वामी का बयान ऐसे समय आया है जब पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार घाटी के हालात सामान्य करने के लिए काफी मशक्कत कर रही है। गत आठ जुलाई को आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में जो हिंसा का दौर शुरू हुआ वह अभी थमा नहीं है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 4 सितंबर से घाटी का दो दिनों का दौरा किया लेकिन अलगाववादी नेता वार्ता के लिए आगे नहीं आए।
कश्मीर में 60वें दिन भी जनजीवन ठप्प रहने के बीच आज अलगाववादियों ने घाटी में हड़ताल 16 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी। हड़ताल 16 सितंबर तक बढ़ाने का आह्वान ऐसे वक्त किया गया जब घाटी में सामान्य जनजीवन 60 दिनों से ठप्प है। घाटी में अशांति का दौर शुरू होने के बाद से अब तक 73 लोग मारे जा चुके हैं।