वाराणसी : उत्तरप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही हैं. इस बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ एसपी और विपक्ष बीएसपी पर दलितों का वोटबैंक के रूप में प्रयोग करने का आरोप लगाया है. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी दलितों का उत्पीडन बंद करने को लेकर गंभीर है और उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी और बीएसपी की दलितों के उत्पीडन को लेकर आपस में सांठगांठ हैं. मौर्य के मुताबिक एसपी उन पर अत्याचार कर रही है और बीसपी मसीहा के रूप में खुद को पेश करके उनके जख्मों को मरहम लगाने का वादा करके सत्ता में आना चाहती हैं. मौर्य ने इसे भावनाओं का फायदा उठाना बताया.
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी दलितों के कल्याण के लिए स्वाभाविक रूप से गंभीर है. प्रदेश की जनता से अपील करते हुए मौर्य ने कहा कि वो एसपी और बीएसपी द्वारा गुमराह करने वाले वादों से बचे. बीजेपी की तिरंगा यात्रा के समापन पर उन्होने एसपी सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट में संलिप्तता का आरोप भी लगाया. इस दौरान वरिष्ठ नेता ओम माथुर और पार्टी के राज्य सचिव पंकज सिंह भी मौजूद थे.