जोधपुर : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी दुल्हन को उसके हिंदुस्तानी दुल्हे से मिलाया, जिसके बाद दोनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शुक्रिया कहा है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की प्रिया बच्चनी की शीदी जोधपुर के नरेश तेवानी से सोमवार को होनी है. जिसके लिए दुल्हन के घर वालों को हिन्दु्स्तान आने की जरुरत थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान में भारत के दूतावास को यह निर्देश दिया गया कि वो जल्द से जल्द दुल्हन के घर वालों को वीजा मुहैया कराएं. जोधपुर के नरेश तेवानी और कराची की प्रिया की इंगेजमेंट तीन साल पहले 2013 में हुई थी और 7 नवंबर को उनकी शादी होने वाली है.
शादी के लिए प्रिया को अपने घर वालों के साथ भारत आना था लेकिन पाकिस्तान स्थित भारत के दूतावास से वीजा मिलने में देर हो रही थी. अंत में प्रिया ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद मांगी और घर के 35 मेंबर्स को जल्द वीजा दिलवाने की अपील की. प्रिया की ट्वीट पर तुरंत एक्शन लेते हुए भारत के दूतावास को निर्देश दिया गया, जिसके बाद प्रिया के घर के सारे सदस्यों को वीजा मिल गया. इस बात के लिए नरेश ने सुष्मा स्वराज को धन्यवाद दिया.
नरेश ने बताया कि प्रिया के तरफ से आ रहे कुल 35 लोग दो अलग-अलग ग्रुप में भारत पहुंचेंगे. उधर नरेश के पिता का कहना है कि मैंने सिर्फ सुना था कि सुषमा स्वराज ने कई लोगों की मदद की है. लेकिन आज उन्होंने हमारी मदद की, जिसकी वजह से मुझे पूरा विश्वास भी हो गया.