नई दिल्ली : दशहरे के मौके पर फिर एक बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली सामने आई है. ट्वीट के जवाब में उन्होंने एक महिला की मदद की. यही नहीं राजकीय छुट्टी के दिन दूतावास खुलवाकर महिला के बेटे के लिए वीजा उपलब्ध कराया. युवक के पिता का हरियाणा के करनाल में देहांत हो गया था लेकिन, वीजा नहीं मिलने के कारण वह भारत नहीं आ पा रहा था.
इस बीच दशहरा और मुहर्रम पर लगातार दो दिनों की छुट्टी की वजह से अब उसे गुरुवार को ही वीजा मिल पाता. लेकिन, उसकी मां ने ट्वीट कर सुषमा स्वाराज को जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनके पति का देहांत हो गया है और उनका एकलौता बेटा विदेश में लेकिन, वीजा नहीं होने के कारण वह अंतिम संस्कार में नहीं आ पा रहा है.
इसके बाद सुषमा स्वराज ने त्वरित प्रतिक्रिया दी. देहांत पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने मदद की आश्वासन दिया. थोड़ी ही देर में दूतावास की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई. इसके बाद छुट्टी के दिन भी दूतावास खुला और मदद मांगने वाले की मदद की गई. इससे पहले भी कई मौकों पर ट्वीट के जरिए सुषमा स्वराज ने लोगों की मदद की है.
बताते चलें कि गुहार लगाने वाली महिला के पति की सोमवार को मौत हो गई थी. इसके बाद उनके बेटे को भारत आना था लेकिन, दूतावास बंद होने के कारण इसमें दिक्कत आ रही थी. लेकिन, विदेश मंत्री के पास सूचना पहुंचते ही उन्होंने इस मामले में मदद पहुंचा दी.